हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार , मौलाना आरिफ हुसैन, जिनका दिल्ली में किडनी का इलाज चल रहा था, उनका निधन हो गया,दारेफानी से दारेबका की तरफ कूच कर गए अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि उनकी मगफिरत फरमाए और उनके परिवार वालों को सब्र अता करें,
स्वर्गीय मौलाना आरिफ अब्बास भारत के बिहार प्रांत के सीवान के एक गाँव सतजोरा के रहने वाले थे,
मौलाना दीनी शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहले सीतापुर जामिये अबू तालिब में फिर उसके बाद वसीका अरबी कॉलेज फैजाबाद में दीनी शिक्षा हासिल की,
मौलाना हिंदुस्तान में अपनी दीनी शिक्षा को खत्म करने के बाद शिक्षा को जारी रखते हुए ईरान में दीनी इल्म हासिल कर रहे थे, तबीयत खराब होने की वजह से इलाज के लिए रजक ने महीने में वह हिंदुस्तान गए हुए थे और अभी भी दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था,
तबीयत ज़्यादा खराब होने के कारण मौलाना कल दिल्ली में अंतिम सांस लिए और निधन कर गए
हौज़ीये इल्मिया कुम के प्रतिभाशाली छात्र थे, उनके निधन की खबर से हिंदुस्तानी छात्रों में गहरा सदमा पहुंचा है।
मौलाना आरिफ अब्बास का अंतिम संस्कार उनके वतन बिहार में होगा, हम सब अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूम की मगफिरत फरमाए उनके दर्जा को बुलंद फरमाएं और उनके परिवार वालों को सब्र अता करें,
एक सूरह फातिहा मौलाना सैय्यद आरिफ अब्बास इब्ने सैय्यद निसार हुसैन,